#कुदरत

कभी कभी मुझे लगता है कि मुझे सिर्फ simple life चाहिए। ये चकाचौन भरी जिंदगी नहीं चाहिए मुझे; बारिश,बादल,धूप,ठंड और छोटा सा घर।
कभी समुंदर,पहाड़,दरिया,और ये पेड़।
इस कुदरत का होना चाहता हु मैं, इस ईश्वरनाम कुदरत को जानना चाहता हूं मैं।
अक्सर इसमें खो जाता हु मैं,क्यों कि ये कुदरत ही तो है जो मुझे जिंदा दिल होने का एहसास कराती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अंदर कि बात...........

कदम कदम इक्कीसवे साल मे बढ़ते हुए.......

#कुदरत