सोच कर देखो की एक शख्स जिसे बनाया गया है, उससे अगर मोहब्बत तुम्हे इतनी खुशी दे सकती है; तो वो जिसने पूरी कायनात बनाई है, जिस दिन उससे मोहब्बत होगी, फिर क्या होगा !!!!!!
वो ना बहुत अच्छी थी पर ना confusing थी।उसके साथ साथ easy लगता था और forever पर भरोसा भी होने लगा; Attraction और feeling पहली बार एक साथ आई,ये सबको बताने लगा,पर शायद ये देखना ही भूल गया कि सब सिर्फ मैं ही कह रहा था।उसे अपना बुलाने की खुशी शायद मुझे ज्यादा हो रही थी।उसे चाहना तो था पर उससे ज्यादा नहीं,उसे पाना था पर खुद को खो कर नही। दोनो को equal होने वाला ईश्क पता है मिलना मुश्किल है पर ऊपर नीचे वाले मैं ना सिर्फ धोखा है,ये जानता था। इसलिए नहीं कर पाया। नही कह पाया की,वो बहुत अच्छी है पर confusing हैं। Unknown writer. पर न जाने क्यों ये अल्फाज हमारी हालातो से बहुत मिलते जुलते है, इसलिए social media से उठा कर यहां copy paste कर दिया।😅😌 -NP
साला कभी कभी ऐसा लगता हैं की ये उमर क्यू बढती हैं?🤔 इस उमर को क्या दूसरा कोई काम नही है, की जो कंबख्त मेरे साथ हर सैकेंड चल रही है।🧐 और ना की बस मेरे साथ चल रही है बल्की मुझे नई नई जिम्मेदारियों से पहचान करवा रही हैं।🙃 कदम कदम पर ऐहसास दिला रही हैं की तेरा आज तेरे पिछले कल से बहुत अलग और नया हैं और इसलिए तुझे कल से अलग और बेहतर बनना हैं। इसमें मजे की बात तो यह है कि जो आने वाला कल मैंने देखा ही नहीं उसकी चिंता मुझसे आज करवा रही हैं। "कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है कि"😌 ये वक्त ठहर जाए और मैं ओ हर चीज कर सकू जो मैं इस दुनिया से छुपा कर करना चाहता हूं। ☺️
कभी कभी मुझे लगता है कि मुझे सिर्फ simple life चाहिए। ये चकाचौन भरी जिंदगी नहीं चाहिए मुझे; बारिश,बादल,धूप,ठंड और छोटा सा घर। कभी समुंदर,पहाड़,दरिया,और ये पेड़। इस कुदरत का होना चाहता हु मैं, इस ईश्वरनाम कुदरत को जानना चाहता हूं मैं। अक्सर इसमें खो जाता हु मैं,क्यों कि ये कुदरत ही तो है जो मुझे जिंदा दिल होने का एहसास कराती हैं।
Comments
Post a Comment